मनी प्लांट को हरा-भरा और घना रखने के आसान घरेलू उपाय
सही मिट्टी और ड्रेनेज
मनी प्लांट को ऐसी मिट्टी पसंद है जिसमें पानी न रुके. 40% सामान्य मिट्टी, 30% वर्मीकम्पोस्ट, और 30% नदी की रेत या कोकोपीट का मिश्रण उपयोग करें. गमले में नीचे ड्रेनेज होल (जल निकासी छेद) जरूर होना चाहिए.
Credit: pinterestअप्रत्यक्ष धूप
सीधे धूप में रखने से पत्तियां जल सकती हैं. इसे ऐसी जगह रखें जहां छनकर रोशनी आती हो, जैसे खिड़की के पास या बालकनी में. बहुत कम रोशनी में पत्तियां पीली पड़ सकती हैं.
Credit: pinterestपानी देने का सही तरीका
गर्मी में हर 7-10 दिन और सर्दी में हर दो हफ्ते में पानी दें. मिट्टी की ऊपरी परत सूखी लगे, तभी पानी डालें. बहुत ज्यादा पानी से जड़ें सड़ सकती हैं.
Credit: pinterestनाइट्रोजन युक्त खाद
पत्तियों को चमकदार बनाने के लिए नाइट्रोजन से भरपूर जैविक खाद का प्रयोग करें, जैसे वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद. हर 15-20 दिन में आप चाय पत्ती का उपयोग (धोकर सुखाकर) कर सकते हैं, जो पोषक तत्व प्रदान करती है.
Credit: pinterestमॉस स्टिक का उपयोग
मनी प्लांट की बेल को ऊपर चढ़ाने के लिए मॉस स्टिक का प्रयोग करें. जब जड़ों को नमी और सहारा मिलता है, तो पत्तियां बड़ी और हरी होती हैं.
Credit: pinterestनियमित छंटाई
पीली और सूखी पत्तियों को हटाते रहें, इससे पौधे की ऊर्जा नई वृद्धि में लगती है. बेल को घना बनाने के लिए समय-समय पर ऊपरी टहनियों की छंटाई करें.
Credit: pinterestनमी और सफाई
पत्तियों पर सप्ताह में 2-3 बार पानी का स्प्रे करें, विशेषकर गर्मी में. पत्तियों पर जमी धूल को पोंछते रहें ताकि वे फ्रेश दिखें.
Credit: pinterest View More Web Stories