सॉफ्ट और पतली रुमाली रोटी बनाने की आसान ट्रिक, जानिए स्टेप बाय स्टेप


2025/06/09 20:13:01 IST

सही आटे का चयन करें

    रुमाली रोटी के लिए मैदा और थोड़ा सा गेहूं का आटा मिलाएं, जिससे रोटी मुलायम और लचीली बने.

Credit: Pinterest

आटे को अच्छी तरह गूंधें

    गुनगुने पानी और थोड़ा दूध मिलाकर आटे को चिकना और नरम गूंधें, फिर इसे 1 घंटे के लिए ढककर रखें.

Credit: Pinterest

पतला बेलना है जरूरी

    रोटी को जितना हो सके पतला बेलें ताकि पकने पर वो रुमाल जैसी फील दे.

Credit: Pinterest

उलटे तवे का इस्तेमाल करें

    तवा उल्टा करके गर्म करें और उसी पर रोटी सेकें, इससे होटल जैसा टेक्सचर आता है.

Credit: Pinterest

तेज आंच पर पकाएं

    तेज आंच पर रोटी को सेकें ताकि वो जल्दी फूले और मुलायम रहे.

Credit: Pinterest

फोल्डिंग में दें ध्यान

    रोटी को निकालते ही तुरंत फोल्ड करें, ताकि उसकी सॉफ्टनेस बनी रहे.

Credit: Pinterest

घी या मक्खन से परोसें

    गरमा गरम रोटी को घी या मक्खन के साथ सर्व करें, स्वाद दोगुना हो जाएगा.

Credit: Pinterest

View More Web Stories