सॉफ्ट और पतली रुमाली रोटी बनाने की आसान ट्रिक, जानिए स्टेप बाय स्टेप
सही आटे का चयन करें
रुमाली रोटी के लिए मैदा और थोड़ा सा गेहूं का आटा मिलाएं, जिससे रोटी मुलायम और लचीली बने.
Credit: Pinterestआटे को अच्छी तरह गूंधें
गुनगुने पानी और थोड़ा दूध मिलाकर आटे को चिकना और नरम गूंधें, फिर इसे 1 घंटे के लिए ढककर रखें.
Credit: Pinterestपतला बेलना है जरूरी
रोटी को जितना हो सके पतला बेलें ताकि पकने पर वो रुमाल जैसी फील दे.
Credit: Pinterestउलटे तवे का इस्तेमाल करें
तवा उल्टा करके गर्म करें और उसी पर रोटी सेकें, इससे होटल जैसा टेक्सचर आता है.
Credit: Pinterestतेज आंच पर पकाएं
तेज आंच पर रोटी को सेकें ताकि वो जल्दी फूले और मुलायम रहे.
Credit: Pinterestफोल्डिंग में दें ध्यान
रोटी को निकालते ही तुरंत फोल्ड करें, ताकि उसकी सॉफ्टनेस बनी रहे.
Credit: Pinterestघी या मक्खन से परोसें
गरमा गरम रोटी को घी या मक्खन के साथ सर्व करें, स्वाद दोगुना हो जाएगा.
Credit: Pinterest View More Web Stories