वजन बढ़ाना है तो इस तरह खाएं खजूर, तेजी से दिखेगा असर


2024/09/04 11:58:07 IST

वजन

    वजन बढ़ाना है तो इस तरह खाएं खजूर, तेजी से दिखेगा असर

Credit: freepik

मुश्किल

    वजन कम करना जितना मुश्किल होता है, उतना ही मुश्किल वजन बढ़ाना भी है.

Credit: freepik

वजन बढ़ाने का तरीका

    इस बीच आज हम आपको वजन बढ़ाने का तरीका बताने जा रहे हैं जिसका असर तेजी से देखने को मिलेगा.

Credit: freepik

खजूर

    खजूर में विटामिन, फाइबर, प्रोटीन, पोटेशियम, कैल्शियम, आयरन हेल्दी फैट्स और कार्बोहाइड्रेट की काफी अच्छी मात्रा होती है.

Credit: freepik

पोषक तत्व

    यह शरीर में पोषक तत्वों की कमी पूरा करके वेट गेन में मदद करता है.

Credit: freepik

वजन बढ़ाने में मदद

    खजूर में फेनोलिक एसिड मौजूद होता है, जो मेटाबॉलिज्म को स्लो करता है और वजन बढ़ाने में मदद करता है.

Credit: freepik

सुबह खाली पेट

    वजन बढ़ाने के लिए रात को एक गिलास पानी में 4-5 खजूर भिगोकर रख दें और सुबह खाली पेट इसका सेवन करें.

Credit: freepik

खजूर और दूध

    अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो खजूर और दूध का सेवन कर सकते हैं.

Credit: freepik

3-4 खजूर

    इसके लिए आप एक गिलास दूध में 3-4 खजूर डालकर उबाल लें और इसे छानकर सोने से पहले पी लें.

Credit: freepik

View More Web Stories