रोज खाएं ये ड्राई फ्रूट्स, लिवर रहेगा हेल्दी
बादाम की ताकत
बादाम विटामिन E और हेल्दी फैट से भरपूर होते हैं.
ये फैटी लिवर और खराब कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं
Credit: social mediaअखरोट का जादू
अखरोट ओमेगा-3 फैटी एसिड का बेहतरीन स्रोत है.
ये लिवर की सूजन कम कर उसे अंदर से मजबूत बनाता है.
Credit: social mediaअंजीर की सुरक्षा
अंजीर लिवर को डैमेज से बचाने में मदद करता है.
ये लिवर फंक्शन को बेहतर बनाता है.
Credit: social mediaखजूर की एनर्जी
खजूर लिवर को डिटॉक्स करने में सहायक होता है.
यह ऑटोइम्यून समस्याओं को भी कंट्रोल करने में मदद करता है.
Credit: social mediaकिशमिश का कमाल
किशमिश लिवर की सफाई में मदद करती है.
यह पाचन और लिवर फंक्शन दोनों सुधारती है.
Credit: social mediaकितना काफी है?
ड्राई फ्रूट्स हेल्दी हैं, लेकिन ज़्यादा कैलोरी वाले होते हैं.
इसलिए इन्हें सीमित मात्रा में ही खाएं.
Credit: social mediaलिवर के लिए पावर कॉम्बो
ड्राई फ्रूट्स के साथ हरी सब्ज़ियां और फल भी लें.
और खूब पानी पीकर लिवर को नेचुरली डिटॉक्स करें.
Credit: social media View More Web Stories