Health Tips: गलत समय पर भोजन करने से शरीर में होती हैं ये बीमारियां


2024/02/12 12:23:43 IST

मोटापा

    देर रात को खाना खाने से अधिक कैलोरी हमारे शरीर में पहुंचती है जिससे मोटापा बढ़ता है.

Credit: google

डायबिटीज

    देर से खाना खाने से शुगर का स्तर असंतुलित हो सकता है, जिससे डायबिटीज का खतरा बढ़ता है.

Credit: google

हृदय रोग

    देर रात को भोजन करने से शरीर में इंसुलिन का स्तर बढ़ता है, जो हृदय रोगों का कारण बन सकता है.

Credit: google

नींद न आने की समस्या

    देर रात में भारी भोजन करने से नींद में परेशानी होती है, जिससे नींद न आने की समस्या हो सकती है.

Credit: google

पाचन संबंधी समस्याएं

    खाना अधिक देरी से खाने से एसिडिटी, गैस्ट्रोइसोफेजियल रिफ्लक्स डिजीज (GERD) जैसी पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

Credit: google

कोलेस्ट्रॉल

    अनियमित खानपान की आदतें चयापचय सिंड्रोम का कारण बन सकती हैं, जिसमें उच्च रक्तचाप, उच्च शुगर लेवल, असामान्य कोलेस्ट्रॉल लेवल और अतिरिक्त शरीर की चर्बी शामिल है.

Credit: google

इस समय न करें भोजन

    एक्सपर्ट्स का कहना है कि रात 8 बजे के बाद या सुबह 5 बजे से पहले भोजन से बचना चाहिए.

Credit: google

View More Web Stories