इस वक्त पर खाना खाने में सबसे ज्यादा हार्ट अटैक का खतरा


2024/02/13 09:20:53 IST

भागदौड़ भरी जिंदगी

    आज के समय में भागदौड़ भरी जिंदगी में, कई बार हम खाने का सही समय भूल जाते हैं.

Credit: Google

रूटीन

    हमारे खाने का रूटीन सही नही होने से शरीर पर काफी असर पड़ता है

Credit: freepik

देर रात खाना

    जब हम देर रात को खाना खाते हैं, तो हमारे शरीर की घड़ी (बायोलॉजिकल क्लॉक) प्रभावित होती है.

Credit: freepik

पाचन तंत्र

    इससे हमारे पाचन तंत्र पर असर पड़ता है और हमारे दिल पर भी जोर पड़ता है.

Credit: freepik

भोजन

    जब हम सोने से ठीक पहले भोजन करते हैं, तो हमारा शरीर खाने को ठीक से पचा नहीं पाता

Credit: freepik

शुगर का स्तर

    जिससे हमारे खून में शुगर का स्तर बढ़ सकता है. यह स्थिति हमारे दिल पर बुरा असर डाल सकती है.

Credit: freepik

तीन घंटे

    खाना सोने से कम से कम तीन घंटे पहले खा लेना चाहिए.

Credit: freepik

दिल से जुड़ी बीमारी

    ऐसा करने से दिल से जुड़ी बीमारी से दूर बचने में मदद मिलती है

Credit: freepik

View More Web Stories