हर बार वॉशरूम खोलते ही आए ताजगी की खुशबू! अपनाएं ये आसान ट्रिक्स
नेचुरल फ्रेशनर का इस्तेमाल करें
नींबू, दालचीनी या यूकेलिप्टस ऑयल में रूई डुबोकर कोनों में रखें. नेचुरल खुशबू पूरे वॉशरूम में फैलेगी.
Credit: Pinterestएसेंशियल ऑयल डिफ्यूज़र लगाएं
एक छोटा इलेक्ट्रिक या रीड डिफ्यूज़र लगाएं, जो लगातार हल्की सुगंध देता रहे
Credit: Pinterestसाफ-सफाई है सबसे जरूरी
वॉशरूम में रोज़ाना पोछा लगाएं और टॉयलेट सीट, वॉशबेसिन को डिसइंफेक्ट करें ताकि दुर्गंध ना फैले.
Credit: Pinterestबेकिंग सोडा और विनेगर का कमाल
टाइल्स और कोनों की सफाई बेकिंग सोडा और विनेगर से करें, इससे दुर्गंध भी मिटेगी और चमक भी आएगी
Credit: Pinterestएयर फ्रेशनर स्प्रे रखें
खास वॉशरूम फ्रेशनर स्प्रे रखें, जिसे हर यूज़ के बाद स्प्रे करें ताकि तुरंत ताजगी बनी रहे
Credit: Pinterestडस्टबिन को रोज़ खाली करें
वॉशरूम में रखा डस्टबिन दुर्गंध का बड़ा कारण हो सकता है, इसे रोज खाली करें और उसमें नींबू का छिलका डाल दें.
Credit: Pinterestफ्लश में डालें अरोमा टैबलेट
फ्लश टैंक में मिलने वाली अरोमा टैबलेट्स या बॉल्स इस्तेमाल करें, इससे हर फ्लश के साथ सुगंध फैलेगी
Credit: Pinterest View More Web Stories