अब नहीं लगेगी मेहनत! बालकनी रेलिंग को साफ करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
धूल हटाने के लिए सूखे कपड़े से शुरुआत करें
साफ-सफाई की शुरुआत सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से करें, ताकि सतह पर जमी धूल और मिट्टी आसानी से निकल जाए
Credit: Pinterestबेकिंग सोडा और सिरके का कमाल
एक बाल्टी गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा और सिरका मिलाकर रेलिंग को स्क्रब करें, इससे पुराने दाग भी छूमंतर हो जाएंगे
Credit: Pinterestटूथब्रश से करें कोनों की सफाई
रेलिंग के छोटे और संकरे हिस्सों की सफाई के लिए पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करें, ये हर कोना चमका देगा
Credit: Pinterestस्टील रेलिंग के लिए नींबू और नमक
स्टेनलेस स्टील रेलिंग पर नींबू और नमक रगड़ें, इससे जंग और दाग आसानी से हट जाएंगे
Credit: Pinterest लकड़ी की रेलिंग पर हल्के क्लीनर का इस्तेमाल
लकड़ी की रेलिंग पर ज्यादा पानी या हार्ड केमिकल ना डालें, माइल्ड क्लीनर से पोंछना बेहतर रहेगा
Credit: Pinterestपॉलिश से बढ़ाएं चमक
साफ करने के बाद रेलिंग पर लकड़ी या मेटल के अनुसार उपयुक्त पॉलिश लगाएं, जिससे उसमें नई चमक आ जाएगी
Credit: Pinterestनियमित सफाई को बनाएं आदत
हर हफ्ते एक बार साफ करने से रेलिंग पर ज्यादा गंदगी जमा नहीं होगी और मेहनत भी कम लगेगी
Credit: Pinterest View More Web Stories