बार-बार टूटते हैं नाखून अपनाएं ये 8 आसान उपाय


2026/01/27 15:11:36 IST

तेल से मालिश करें

    रोज़ रात को नारियल, जैतून या बादाम तेल से नाखूनों की हल्की मालिश करें. इससे नमी बनी रहती है और नाखून मज़बूत होते हैं.

Credit: social media

बायोटिन-समृद्ध आहार लें

    अंडे, मेवे, दालें और हरी सब्ज़ियां डाइट में शामिल करें. बायोटिन नाखूनों की ग्रोथ में मदद करता है.

Credit: social media

नींबू से पीलापन हटाएं

    नींबू के छिलके को नाखूनों पर रगड़ें. इससे नाखून साफ़ होते हैं और मजबूती आती है.

Credit: social media

पानी में काम करते समय ग्लव्स पहनें

    ज़्यादा पानी के संपर्क से नाखून सूखे और कमज़ोर हो जाते हैं, इसलिए दस्ताने ज़रूर इस्तेमाल करें.

Credit: social media

कठोर केमिकल से दूरी बनाएं

    एसीटोन और स्ट्रॉन्ग नेल पॉलिश रिमूवर का ज़्यादा इस्तेमाल न करें.

Credit: social media

नाखूनों को छोटा और साफ़ रखें

    समय-समय पर ट्रिम करने से टूटने की संभावना कम होती है.

Credit: social media

जेल/आर्टिफ़िशियल नेल्स से ब्रेक लें

    लगातार मैनीक्योर या जेल नेल्स से नाखून कमज़ोर हो जाते हैं. कम से कम 6 महीने का ब्रेक दें.

Credit: social media

लहसुन का घरेलू उपाय

    लहसुन की एक कली नाखूनों पर रगड़ें. यह नाखूनों की ग्रोथ और मज़बूती में सहायक है.

Credit: social media

View More Web Stories