बार-बार टूटते हैं नाखून अपनाएं ये 8 आसान उपाय
तेल से मालिश करें
रोज़ रात को नारियल, जैतून या बादाम तेल से नाखूनों की हल्की मालिश करें. इससे नमी बनी रहती है और नाखून मज़बूत होते हैं.
Credit: social mediaबायोटिन-समृद्ध आहार लें
अंडे, मेवे, दालें और हरी सब्ज़ियां डाइट में शामिल करें. बायोटिन नाखूनों की ग्रोथ में मदद करता है.
Credit: social mediaनींबू से पीलापन हटाएं
नींबू के छिलके को नाखूनों पर रगड़ें. इससे नाखून साफ़ होते हैं और मजबूती आती है.
Credit: social mediaपानी में काम करते समय ग्लव्स पहनें
ज़्यादा पानी के संपर्क से नाखून सूखे और कमज़ोर हो जाते हैं, इसलिए दस्ताने ज़रूर इस्तेमाल करें.
Credit: social mediaकठोर केमिकल से दूरी बनाएं
एसीटोन और स्ट्रॉन्ग नेल पॉलिश रिमूवर का ज़्यादा इस्तेमाल न करें.
Credit: social mediaनाखूनों को छोटा और साफ़ रखें
समय-समय पर ट्रिम करने से टूटने की संभावना कम होती है.
Credit: social media जेल/आर्टिफ़िशियल नेल्स से ब्रेक लें
लगातार मैनीक्योर या जेल नेल्स से नाखून कमज़ोर हो जाते हैं. कम से कम 6 महीने का ब्रेक दें.
Credit: social mediaलहसुन का घरेलू उपाय
लहसुन की एक कली नाखूनों पर रगड़ें. यह नाखूनों की ग्रोथ और मज़बूती में सहायक है.
Credit: social media View More Web Stories