इस दिवाली केसर मिल्क फेस पैक से पाएं कोरियन जैसी त्वचा
सामग्री
अगर आप भी केसर फेस पैक इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको तीन चीज़ों की आवश्यकता होगी. केसर दूध और शहद
स्टेप - 1
पहले से हल्के गर्म दूध में कुछ केसर को भिगो दें और उसे 10-15 मिनट के लिए रख दें. इससे केसर की खुशबू और रंग दूध में आ जाएंगे.
स्टेप- 2
अब, इस दूध को अच्छी तरह से मिलाएं ताकि केसर अच्छे से दूध में मिल जाए.
स्टेप- 3
फिर इस मिश्रण में एक चम्मच शहद मिलाएं और उन्हें अच्छी तरह से मिलाएं.
स्टेप -4
4. आपका केसर मिल्क फेस पैक तैयार है.
स्टेप - 5
5. पतला लेयर में इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और उसे 15-20 मिनट के लिए सुखने दें.
स्टेप - 6
फिर उसे हल्के हाथों से मसाज करें और फिर साबुन और पानी से धो लें.
स्टेप- 7
आपकी त्वचा को ताजगी और चमक मिलेगी और वह सुंदरता में निखरेगी.
View More Web Stories