सर्दी में बार-बार बीमार पड़ रहे हैं इम्यूनिटी बढ़ाने के 8 आसान घरेलू उपाय


2026/01/20 15:43:40 IST

गरम पानी और तरल पदार्थ

    दिनभर गरम पानी, हर्बल चाय और सूप पिएं. यह शरीर को हाइड्रेट रखता है और इम्यूनिटी मजबूत करता है.

Credit: social media

अदरक-शहद की चाय

    उबले अदरक में शहद और नींबू मिलाकर पिएं. गले की खराश और खांसी में राहत मिलती है.

Credit: social media

तुलसी की चाय

    तुलसी के पत्ते पानी में उबालकर पिएं. यह प्राकृतिक इम्यूनिटी बूस्टर है.

Credit: social media

विटामिन-C युक्त फल

    संतरा, कीवी और शिमला मिर्च को डाइट में शामिल करें. ये संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं.

Credit: social media

हल्दी वाला दूध

    रात को दूध में हल्दी मिलाकर पिएं. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर को ताकत देते हैं.

Credit: social media

भाप और गरारे

    नीलगिरी तेल डालकर भाप लें और नमक-पानी से गरारे करें. बंद नाक और गले की खराश में आराम मिलता है.

Credit: social media

आराम और गर्म कपड़े

    भरपूर नींद लें और शरीर को गर्म रखें, खासकर सिर और गले को ढककर रखें.

Credit: social media

क्टर को कब दिखाएं

    अगर लक्षण 3–4 दिन से ज्यादा रहें, तेज बुखार हो या सांस लेने में दिक्कत हो, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

Credit: social media

View More Web Stories