घेवर स्वाद में ही नहीं, सेहत के लिए भी होता है फायदेमंद
सावन की स्पेशल मिठाई
सावन के महीने में घेवर को खाना बहुत पसंद किया जाता है. ये एक स्पेशल मिठाई होती है, जिसे रक्षाबंधन और तीज जैसे त्योहारों पर खूब बनाई और खाई जाती है.
घेवर खाने के फायदे
घेवर स्वाद में जितना स्वादिष्ट होता है, उससे कहीं ज्यादा सेहत के लिए फायदेमंद माना गया है. आइए जातने हैं घेवर खाने के कुछ फायदें.
एनर्जी का बेहतर स्रोत
घेवर में घी, चीनी और मैदा होते हैं जो तुरंत एनर्जी देते हैं. त्योहारों के दौरान शरीर को एक्टिव बनाए रखने में मदद करता है.
दिल के लिए फायदेमंद
अगर घेवर शुद्ध देसी घी से बना हो, तो यह हार्ट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद हो सकता है, लेकिन सीमित मात्रा में.
वजन बढ़ाने में सहायक
अगर आप दुबले हैं और हेल्दी तरीके से वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो घेवर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
मूड बूस्टर मिठाई
त्योहारों पर घेवर खाने से सिर्फ स्वाद ही नहीं मिलता, बल्कि मन भी खुश हो जाता है.
पेट को रखे भरा-भरा
घेवर पेट भरने वाली मिठाई है, जिससे भूख कम लगती है और ओवरईटिंग से बचा जा सकता है.
ब्रेन फंक्शन को करता है सपोर्ट
घेवर में मौजूद कार्ब्स दिमाग को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करते हैं और फोकस बढ़ाते हैं.
View More Web Stories