Lohri के फंक्शन में अपने लुक को दें पंजाबी टच, ट्राई करें ये आउटफिट्स


2025/01/03 17:47:31 IST

लोहड़ी पर पारंपरिक पहनावा

    लोहड़ी का त्योहार पंजाबी संस्कृति का प्रतीक है और इस मौके पर पारंपरिक पहनावा आपका लुक और भी खास बना सकता है

Credit: Pinterest

लुक को पंजाबी टच

    अगर आप इस साल लोहड़ी में अपने लुक को पंजाबी टच देना चाहती हैं, तो इन आउटफिट्स को जरूर ट्राई करें

Credit: Pinterest

पटियाला सलवार सूट

    पटियाला सलवार सूट में वाइब्रेंट रंगों जैसे पीला, लाल, या गहरा हरा चुनें. इसे चूड़ीदार जूतियों और भारी झुमकों के साथ पेयर करें.

Credit: Pinterest

फुलकारी दुपट्टा

    फुलकारी का मतलब होता है फूलों की कढ़ाई. यह पंजाबी पहनावे का एक अहम हिस्सा है. आप सूट के साथ इसे पेयर कर सकती है

Credit: Pinterest

जैकेट या वेलवेट शॉल

    लोहड़ी सर्दियों में मनाई जाती है, इसलिए एक एंब्रॉएडरी वाली वेलवेट शॉल या एथनिक जैकेट भी आपके लुक में चार चांद लगा सकती है

Credit: Pinterest

शरारा सूट

    अगर आप कुछ अलग और थोड़ा ग्लैमरस पहनना चाहती हैं, तो शरारा सूट ट्राई करें

Credit: Pinterest

वेलवेट पंजाबी सूट

    यह आउटफिट कंफर्टेबल होने के साथ-साथ फैशनेबल भी हैं. जो लोहड़ी की रौनक बढ़ा देंगे

Credit: Pinterest

View More Web Stories