Lohri के फंक्शन में अपने लुक को दें पंजाबी टच, ट्राई करें ये आउटफिट्स
लोहड़ी पर पारंपरिक पहनावा
लोहड़ी का त्योहार पंजाबी संस्कृति का प्रतीक है और इस मौके पर पारंपरिक पहनावा आपका लुक और भी खास बना सकता है
Credit: Pinterestलुक को पंजाबी टच
अगर आप इस साल लोहड़ी में अपने लुक को पंजाबी टच देना चाहती हैं, तो इन आउटफिट्स को जरूर ट्राई करें
Credit: Pinterestपटियाला सलवार सूट
पटियाला सलवार सूट में वाइब्रेंट रंगों जैसे पीला, लाल, या गहरा हरा चुनें. इसे चूड़ीदार जूतियों और भारी झुमकों के साथ पेयर करें.
Credit: Pinterestफुलकारी दुपट्टा
फुलकारी का मतलब होता है फूलों की कढ़ाई. यह पंजाबी पहनावे का एक अहम हिस्सा है. आप सूट के साथ इसे पेयर कर सकती है
Credit: Pinterestजैकेट या वेलवेट शॉल
लोहड़ी सर्दियों में मनाई जाती है, इसलिए एक एंब्रॉएडरी वाली वेलवेट शॉल या एथनिक जैकेट भी आपके लुक में चार चांद लगा सकती है
Credit: Pinterestशरारा सूट
अगर आप कुछ अलग और थोड़ा ग्लैमरस पहनना चाहती हैं, तो शरारा सूट ट्राई करें
Credit: Pinterestवेलवेट पंजाबी सूट
यह आउटफिट कंफर्टेबल होने के साथ-साथ फैशनेबल भी हैं. जो लोहड़ी की रौनक बढ़ा देंगे
Credit: Pinterest View More Web Stories