कैसे हुई फादर्स डे की शुरुआत
फादर्स डे
हर साल जून के तीसरे रविवार को दुनियाभर में फादर्स डे मनाया जाता है. 2025 में यह दिन 15 जून को है.
Credit: Freepikकैसे हुई शुरुआत?
फादर्स डे की शुरुआत 20वीं सदी की शुरुआत में अमेरिका से हुई थी, जब 1908 में एक स्मृति सभा आयोजित की गई.
Credit: Freepikसोनोरा स्मार्ट डॉड
सोनोरा स्मार्ट डॉड नाम की महिला ने इस दिन को एक खास अवसर के रूप में मनाने की पहल की. उन्होंने अपने पिता को सम्मान देने के लिए यह विचार रखा.
Credit: Freepikसोनोरा के पिता
सोनोरा के पिता विलियम जैक्सन स्मार्ट ने अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद अपने छह बच्चों को अकेले पाला था.
Credit: Freepikपहली बार 1910 में मनाया गया फादर्स डे
पहला फादर्स डे 19 जून 1910 को वॉशिंगटन के स्पोकेन शहर में YMCA में मनाया गया.
Credit: Freepikगुलाब बना प्रतीक
लाल गुलाब जीवित पिता के लिए और सफेद गुलाब दिवंगत पिता की याद में पहना जाता है.
Credit: Freepikशुरू में हुआ विरोध
शुरुआत में फादर्स डे को एक व्यावसायिक योजना बताया गया और इसका विरोध हुआ, जिससे सोनोरा ने कुछ समय के लिए पीछे हटने का फैसला लिया.
Credit: Freepik1972 में बना राष्ट्रीय अवकाश
आखिरकार 1972 में अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने इसे आधिकारिक राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया.
Credit: Freepik View More Web Stories