कैसे होता है DNA टेस्ट


2025/06/13 15:45:07 IST

सैंपल

    DNA टेस्ट के लिए बाल, खून, लार, त्वचा या हड्डी का सैंपल लिया जाता है.

Credit: Freepik

सैंपल की सफाई

    सैंपल से अशुद्धियों को हटाकर शुद्ध DNA अलग किया जाता है.

Credit: Freepik

DNA निकालना

    सैंपल से विशेष प्रक्रिया द्वारा DNA निकाला जाता है.

Credit: Freepik

DNA की जांच

    DNA को लैब में मशीनों से जांचा जाता है और उसका विश्लेषण किया जाता है.

Credit: Freepik

DNA प्रोफाइल बनाना

    DNA की एक यूनिक प्रोफाइल (जैसे फिंगरप्रिंट) बनाई जाती है.

Credit: Freepik

मिलान करना

    इस प्रोफाइल की तुलना अन्य DNA प्रोफाइल (जैसे माता-पिता या रिश्तेदारों) से की जाती है.

Credit: Freepik

रिपोर्ट तैयार करना

    अंतिम रिपोर्ट में बताया जाता है कि DNA मैच हुआ या नहीं.

Credit: Freepik

View More Web Stories