कैसे होता है DNA टेस्ट जानें कब तक मिलती है रिपोर्ट


2025/08/20 18:35:34 IST

क्या है DNA?

    डीएनए (Deoxyribonucleic Acid) शरीर की हर कोशिका में मौजूद कोड है, जो किसी व्यक्ति की पहचान और माता-पिता से मिली जानकारी तय करता है.

Credit: Pinterest

डीएनए टेस्ट का उद्देश्य

    किसी व्यक्ति की पहचान, रिश्तेदारी या बीमारी का पता लगाने के लिए किया जाता है.

Credit: Pinterest

सैंपल लेने का तरीका

    शव से खून, हड्डी, बाल, दांत, स्किन या नाखून और जीवित व्यक्ति से गाल की अंदरूनी परत (बक्कल स्वैब) लिया जाता है.

Credit: Pinterest

डीएनए टेस्ट की प्रक्रिया

    सैंपल लेना- डीएनए निकालना - डीएनए बढ़ाना - डीएनए पढ़ना - रिपोर्ट तैयार करना.

Credit: Pinterest

रिपोर्ट आने का समय

    आम तौर पर 5–10 दिन, जले या क्षत-विक्षत सैंपल में 2–3 हफ्ते भी लग सकते हैं.

Credit: Pinterest

डीएनए टेस्ट की कीमत

    साधारण पितृत्व/पहचान टेस्ट: ₹6,000–₹15,000, फोरेंसिक/हादसे में: ₹30,000–₹2,00,000. सरकारी टेस्ट मुफ्त हो सकते हैं.

Credit: Pinterest

भारत में कब हुई इसकी शुरुआत

    भारत में डॉ लालजी सिंह ने 1991 में पहली बार अदालत में डीएनए रिपोर्ट पेश की.

Credit: Pinterest

View More Web Stories