कैसे होता है DNA टेस्ट जानें कब तक मिलती है रिपोर्ट
क्या है DNA?
डीएनए (Deoxyribonucleic Acid) शरीर की हर कोशिका में मौजूद कोड है, जो किसी व्यक्ति की पहचान और माता-पिता से मिली जानकारी तय करता है.
Credit: Pinterestडीएनए टेस्ट का उद्देश्य
किसी व्यक्ति की पहचान, रिश्तेदारी या बीमारी का पता लगाने के लिए किया जाता है.
Credit: Pinterestसैंपल लेने का तरीका
शव से खून, हड्डी, बाल, दांत, स्किन या नाखून और जीवित व्यक्ति से गाल की अंदरूनी परत (बक्कल स्वैब) लिया जाता है.
Credit: Pinterestडीएनए टेस्ट की प्रक्रिया
सैंपल लेना- डीएनए निकालना - डीएनए बढ़ाना - डीएनए पढ़ना - रिपोर्ट तैयार करना.
Credit: Pinterestरिपोर्ट आने का समय
आम तौर पर 5–10 दिन, जले या क्षत-विक्षत सैंपल में 2–3 हफ्ते भी लग सकते हैं.
Credit: Pinterestडीएनए टेस्ट की कीमत
साधारण पितृत्व/पहचान टेस्ट: ₹6,000–₹15,000, फोरेंसिक/हादसे में: ₹30,000–₹2,00,000. सरकारी टेस्ट मुफ्त हो सकते हैं.
Credit: Pinterestभारत में कब हुई इसकी शुरुआत
भारत में डॉ लालजी सिंह ने 1991 में पहली बार अदालत में डीएनए रिपोर्ट पेश की.
Credit: Pinterest View More Web Stories