जानिए कैसे बनते हैं आपके पसंदीदा मखाने


2025/09/19 15:40:50 IST

मखाने बनाने में लगती है महनत

    मखाना एक लोकप्रिय और हेल्दी स्नैक है. इसे खाने की प्लेट तक पहुंचाने में बहुत मेहनत लगती है.

Credit: Freepik

बीज की निकासी

    मखाने कमल जैसे पौधे की फलियों से निकलते हैं. इन्हें तालाब से तोड़ा जाता है.

Credit: Freepik

सुखाना

    निकाले गए बीजों को धूप में अच्छी तरह सुखाया जाता है ताकि नमी खत्म हो जाए.

Credit: Freepik

भूनना

    सूखे बीजों को मिट्टी के चूल्हों या कढ़ाई में धीमी आंच पर भुना जाता है.

Credit: Freepik

फोड़ाई

    भुने हुए बीजों को लकड़ी के हथौड़े से फोड़ा जाता है, जिससे अंदर से सफेद मखाना निकलता है.

Credit: Freepik

सफाई और छनाई

    फटे हुए मखानों को छाना और साफ किया जाता है ताकि धूल-मिट्टी और खराब दाने निकल जाएं.

Credit: Freepik

पैकिंग और बाजार तक पहुंचना

    साफ-सुथरे मखानों को पैक कर बाजार में भेजा जाता है, जहां से ये आपकी प्लेट तक आते हैं.

Credit: Freepik

View More Web Stories