सर्दियों में कितने दिनों में धुलने चाहिए कपड़े
सर्दियों में कपड़े क्यों गंदे होते हैं?
सर्दियों में पसीना कम आता है, लेकिन धूल और बैक्टीरिया के कारण कपड़े गंदे हो सकते हैं.
Credit: Pinterest स्वास्थ्य पर असर क्यों पड़ता है?
गंदे कपड़े पहनने से त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे खुजली और रैश.
Credit: Pinterest हर दिन पहने जाने वाले कपड़े
इनरवियर, मोजे और वर्कआउट कपड़े रोजाना धोने चाहिए. ये बैक्टीरिया के संपर्क में ज्यादा रहते हैं.
Credit: Pinterest सर्दियों के स्वेटर और जैकेट
स्वेटर और जैकेट को 10-15 दिनों में एक बार धोएं या साफ करवाएं, क्योंकि ये सीधे त्वचा से संपर्क में नहीं आते.
Credit: Pinterest जींस और पतलून
जींस को 5-6 बार पहनने के बाद धोना सही रहेगा. पतलून 3-4 बार पहनने के बाद धो सकते हैं.
Credit: Pinterest शॉल और स्कार्फ
शॉल और स्कार्फ को 7-10 दिनों में एक बार धोएं, क्योंकि ये गर्दन और बालों के संपर्क में रहते हैं.
Credit: Pinterest बेडशीट और कंबल
बेडशीट को हर हफ्ते बदलें और धोएं. कंबल को महीने में एक बार साफ करना पर्याप्त है.
Credit: Pinterest View More Web Stories