सर्दियों में कितने दिनों में धुलने चाहिए कपड़े


2024/12/01 02:19:15 IST

सर्दियों में कपड़े क्यों गंदे होते हैं?

    सर्दियों में पसीना कम आता है, लेकिन धूल और बैक्टीरिया के कारण कपड़े गंदे हो सकते हैं.

Credit: Pinterest

स्वास्थ्य पर असर क्यों पड़ता है?

    गंदे कपड़े पहनने से त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे खुजली और रैश.

Credit: Pinterest

हर दिन पहने जाने वाले कपड़े

    इनरवियर, मोजे और वर्कआउट कपड़े रोजाना धोने चाहिए. ये बैक्टीरिया के संपर्क में ज्यादा रहते हैं.

Credit: Pinterest

सर्दियों के स्वेटर और जैकेट

    स्वेटर और जैकेट को 10-15 दिनों में एक बार धोएं या साफ करवाएं, क्योंकि ये सीधे त्वचा से संपर्क में नहीं आते.

Credit: Pinterest

जींस और पतलून

    जींस को 5-6 बार पहनने के बाद धोना सही रहेगा. पतलून 3-4 बार पहनने के बाद धो सकते हैं.

Credit: Pinterest

शॉल और स्कार्फ

    शॉल और स्कार्फ को 7-10 दिनों में एक बार धोएं, क्योंकि ये गर्दन और बालों के संपर्क में रहते हैं.

Credit: Pinterest

बेडशीट और कंबल

    बेडशीट को हर हफ्ते बदलें और धोएं. कंबल को महीने में एक बार साफ करना पर्याप्त है.

Credit: Pinterest

View More Web Stories