ताजमहल से होती है इतनी कमाई, जानकर होंगे हैरान


2024/02/08 19:56:44 IST

ताजमहल

    जब भी कोई विदेश से बाहर आता है तो भारत घूमने की लिस्ट में उसके ताजमहल जरूर होता है.

Credit: Google

ताजमहल का दीदार

    सिर्फ विदेशी ही क्यों, हर किसी भारतीय की भी ये इच्छा होती है कि वो एक बार ताजमहल का दीदार जरूर करें.

Credit: Google

पर्यटकों की भीड़

    ताजमहल के इस क्रेज का नतीजा है कि ताजमहल में पर्यटकों की हमेशा भीड़ रहती है.

Credit: Google

काफी लोग

    आप भी जब ताजमहल गए होंगे तो आपने देखा होगा कि वहां काफी लोग होंगे.

Credit: Google

कमाई

    ऐसे में कभी आपने ये सोचा है कि आखिर ताजमहल से कितनी कमाई होती है.

Credit: Google

आधिकारिक डेटा

    आधिकारिक डेटा के अनुसार, ताजमहल में हर साल 7-8 मिलियन यानी 80 लाख लोग घूमने आते हैं और इसमें करीब 80 हजार विदेशी हैं.

Credit: Google

152 करोड़

    2017-18 से लेकर 2021-22 तक के करीब 3 साल के वक्त में 152 करोड़ रुपये का रेवेन्यु ताजमहल से हुआ था.

Credit: Google

40 प्रतिशत

    ये पूरी ऐतिहासिक इमारतों से होने वाली कमाई का करीब 40 प्रतिशत था.

Credit: Google

110 करोड़ की कमाई

    रिपोर्ट्स के अनुसार, ताजमहल की 40 करोड़ रुपये की कमाई तो लोकल टिकट से और 110 करोड़ की कमाई विदेशी टिकटों से होती है.

Credit: Google

View More Web Stories