बिना धूप के कपड़ों को ऐसे सुखाएं
रूम हीटर
बरसात में अगर धूप दिखाई नहीं दे तो ठंड में इस्तेमाल होने वाला रूम हीटर भी यूज कर सकते हैं.
हेयर ड्रायर
छोटे-मोटे कपड़ों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
आयरन
आयरन के इस्तेमाल से भी गीले कपड़े को सुखाया जा सकता है. बस कपड़ों पर आयरन को डायरेक्ट नहीं रखें उसपर कोई पतली चादर रख दें
पंखे
गीले कपड़ों को पंखे के नीचे रखकर भी सुखा सकते हैं.
रोज
मॉनसून में कपड़ों को जमा नहीं करें इसे रोज साफ करें. इससे इन्हें सुखाने की टेंशन नहीं रहेगी.
ड्रायर
बरसात के दिनों में कपड़ों को अच्छे से सुखाएं. इसके लिए वॉशिंग मशीन के ड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
View More Web Stories