बच्चों का चिढ़चिढ़ापन कैसे दूर करें, पेरेंट्स के लिए जरूरी टिप्स
पर्याप्त नींद दिलाएं
बच्चों की चिड़चिड़ाहट का बड़ा कारण नींद की कमी होती है. उन्हें समय पर सुलाने और आराम दिलाने पर ध्यान दें.
Credit: Pexelsसही खान-पान
जंक फूड और ज्यादा चीनी बच्चों को जल्दी चिड़चिड़ा बनाते हैं. संतुलित और पौष्टिक आहार दें.
Credit: Pexelsस्क्रीन टाइम सीमित करें
मोबाइल और टीवी का अधिक उपयोग बच्चों के मूड पर असर डालता है. समय तय करें और आउटडोर एक्टिविटीज बढ़ाएं.
Credit: Pexelsसंवाद बढ़ाएं
बच्चों की बातें ध्यान से सुनें. उनकी भावनाओं को समझें और उन्हें खुलकर बोलने का मौका दें.
Credit: Pexelsप्यार और धैर्य दिखाएं
डांटने के बजाय प्यार और धैर्य से बच्चों को संभालें. इससे उनका व्यवहार संतुलित होता है.
Credit: Pexelsरूटीन बनाएं
फिक्स्ड टाइमटेबल से बच्चों की आदतें और मूड स्थिर रहते हैं.
Credit: Pexelsतनाव कम करें
पढ़ाई या अन्य दबावों से बचाएं. उन्हें खेल और रचनात्मक कार्यों में शामिल करें.
Credit: Pexels View More Web Stories