सर्दियों में कैसे रखें त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग जानिए आसान तरीके


2026/01/18 15:38:19 IST

हल्के क्लींजर से करें शुरुआत

    सर्दियों में नमी-युक्त, माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें ताकि त्वचा के नैचुरल ऑयल सुरक्षित रहें.

Credit: social media

गाढ़ा मॉइस्चराइजर है ज़रूरी

    नहाने के तुरंत बाद क्रीम या बटर बेस्ड मॉइस्चराइजर लगाएं. शिया बटर, ग्लिसरीन और सेरामाइड्स वाले प्रोडक्ट बेस्ट रहते हैं.

Credit: social media

सर्दियों में भी सनस्क्रीन न भूलें

    धूप सर्दियों में भी नुकसान पहुंचाती है. बाहर निकलने से पहले SPF वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं.

Credit: social media

हल्का एक्सफोलिएशन अपनाएं

    हफ्ते में 1–2 बार हल्के हाथों से स्क्रब करें. ज़्यादा स्क्रब करने से त्वचा और रूखी हो सकती है.

Credit: social media

खूब पानी पिएं, त्वचा अंदर से चमकाएं

    दिनभर पर्याप्त पानी पिएं और गाजर, चुकंदर जैसे हेल्दी सूप डाइट में शामिल करें.

Credit: social media

संतुलित डाइट से बढ़े ग्लो

    शकरकंद (विटामिन A) और बादाम तेल (विटामिन E) त्वचा को पोषण और नमी देते हैं.

Credit: social media

ऊनी कपड़ों से रखें दूरी

    ऊनी कपड़े सीधे त्वचा पर न पहनें. नीचे सूती कपड़ा पहनें ताकि खुजली और रैशेज़ न हों.

Credit: social media

गर्म नहीं, गुनगुना पानी अपनाएं

    बहुत गर्म पानी त्वचा को ड्राय कर देता है. नहाने के लिए हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.

Credit: social media

View More Web Stories