घर पर कैसे जमाएं मलाईदार दही


2025/05/04 15:27:19 IST

दूध का चुनाव

    गाढ़ा और फुल-क्रीम दूध लें ताकि दही मलाईदार बने.

Credit: Pinterest

दूध को उबालें

    दूध को अच्छे से उबालें और फिर हल्का गुनगुना होने तक ठंडा करें.

Credit: Pinterest

सही तापमान रखें

    दही जमाने के लिए दूध न बहुत गरम हो, न बहुत ठंडा – बस हल्का गर्म होना चाहिए.

Credit: Pinterest

जामन मिलाएं

    एक चम्मच ताजा दही दूध में डालें और अच्छी तरह मिलाएं.

Credit: Pinterest

ढककर रख दें

    बर्तन को किसी कपड़े या ढक्कन से ढककर गर्म जगह पर 6-8 घंटे के लिए रखें.

Credit: Pinterest

सही बर्तन का इस्तेमाल

    मिट्टी या स्टील का बर्तन दही जमाने के लिए सबसे अच्छा होता है. दही जमने के बाद उसे फ्रिज में रख दें ताकि वह और गाढ़ा और मलाईदार बने.

Credit: Pinterest

View More Web Stories