बारिश हो या ठंडी शाम, घर पर बनाएं क्रंची प्याज पकौड़े!


2025/06/26 15:35:48 IST

प्याज काटें

    पतले-पतले स्लाइस में प्याज काट लें ताकि वो अच्छे से क्रंची बने.

Credit: Pinterest

मसाले मिलाएं

    प्याज में नमक, लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर और अजवाइन डालें.

Credit: Pinterest

थोड़ी देर रखें

    मसाले लगे प्याज को 10 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि पानी छोड़ दे.

Credit: Pinterest

बेसन मिलाएं

    अब उसमें बेसन और थोड़ा सा चावल का आटा मिलाएं यह पकौड़े को क्रिस्पी बनाएगा.

Credit: Pinterest

पानी ना डालें

    प्याज से निकले पानी से ही मिक्सचर तैयार करें. ज्यादा पानी से पकौड़े नरम हो सकते हैं.

Credit: Pinterest

तेल गर्म करें

    कड़ाही में तेल अच्छे से गर्म करें और धीमी आंच पर पकौड़े तलें.

Credit: Pinterest

गोल्डन ब्राउन होने तक तलें

    पकौड़े जब सुनहरे और क्रंची हो जाएं तो निकाल लें और चटनी के साथ परोसें.

Credit: Pinterest

View More Web Stories