पैकेट वाले दूध से घर पर कैसे बनाएं दही


2025/04/17 15:53:24 IST

दूध को उबालें

    पैकेट वाले दूध को एक बर्तन में लेकर अच्छी तरह से उबालें ताकि उसमें मौजूद बैक्टीरिया नष्ट हो जाएं.

Credit: Pinterest

हल्का ठंडा करें

    उबले हुए दूध को थोड़ा ठंडा होने दें. जब वह ना ज्यादा गरम और ना ठंडा रहे (लगभग 35-40°C), तब वह दही जमाने के लिए सही होता है.

Credit: Pinterest

जामन तैयार रखें

    एक चम्मच ताज़ी या बची हुई दही लें. यही दही जमने की प्रक्रिया शुरू करती है.

Credit: Pinterest

दूध में दही मिलाएं

    ठंडे हुए दूध में वह एक चम्मच दही डालें और अच्छे से मिला दें. ध्यान रखें कि दही ऊपर न तैरती रहे.

Credit: Pinterest

बर्तन को ढककर गर्म जगह पर रखें

    दूध वाले बर्तन को ढक दें और उसे 6-8 घंटे के लिए किसी गर्म जगह पर रखें – जैसे माइक्रोवेव में बिना चलाए, या किसी ढंके हुए कोने में.

Credit: Pinterest

दही जम जाने के बाद फ्रिज में रखें

    जब दही अच्छे से जम जाए, तो उसे ठंडा करने के लिए फ्रिज में रख दें.

Credit: Pinterest

स्वच्छता और तापमान का रखें ध्यान

    दही जमाने में स्वच्छ बर्तन और सही तापमान (35-40°C) सबसे अहम होता है.

Credit: Pinterest

View More Web Stories