ब्लूबेरी लवर्स के लिए स्पेशल... घर पर बनाएं ये सुपर सॉफ्ट केक
ब्लूबेरी केक बनाने की सरल विधि
ब्लूबेरी केक बनाने के लिए सबसे पहले आपको ताजे या फ्रोजन ब्लूबेरी, मैदा, बेकिंग पाउडर, चीनी और मक्खन की आवश्यकता होगी
Credit: Pinterestसामग्री को अच्छे से मिलाएं
मक्खन और चीनी को फेंटकर उसमें अंडे और वनीला एसेंस डालें, फिर मैदा और बेकिंग पाउडर मिलाएं
Credit: Pinterestब्लूबेरी डालें और हल्के से मिक्स करें
ब्लूबेरी को आटे में मिलाकर हल्के हाथों से मिक्स करें ताकि वे नीचे ना बैठ जाएं
Credit: Pinterestकेक बेक करें
बैटर को बटर से ग्रीस किए हुए केक टिन में डालकर 180°C पर 35-40 मिनट तक बेक करें
Credit: Pinterestठंडा होने दें और सजाएं
केक को ठंडा होने के बाद व्हिप्ड क्रीम या पाउडर चीनी से सजाएं
Credit: Pinterestस्वादिष्ट और सॉफ्ट केक तैयार
ब्लूबेरी केक को काटकर सर्व करें, और इसका बेहतरीन स्वाद लें
Credit: Pinterest View More Web Stories