ब्लूबेरी लवर्स के लिए स्पेशल... घर पर बनाएं ये सुपर सॉफ्ट केक


2025/05/28 20:32:53 IST

ब्लूबेरी केक बनाने की सरल विधि

    ब्लूबेरी केक बनाने के लिए सबसे पहले आपको ताजे या फ्रोजन ब्लूबेरी, मैदा, बेकिंग पाउडर, चीनी और मक्खन की आवश्यकता होगी

Credit: Pinterest

सामग्री को अच्छे से मिलाएं

    मक्खन और चीनी को फेंटकर उसमें अंडे और वनीला एसेंस डालें, फिर मैदा और बेकिंग पाउडर मिलाएं

Credit: Pinterest

ब्लूबेरी डालें और हल्के से मिक्स करें

    ब्लूबेरी को आटे में मिलाकर हल्के हाथों से मिक्स करें ताकि वे नीचे ना बैठ जाएं

Credit: Pinterest

केक बेक करें

    बैटर को बटर से ग्रीस किए हुए केक टिन में डालकर 180°C पर 35-40 मिनट तक बेक करें

Credit: Pinterest

ठंडा होने दें और सजाएं

    केक को ठंडा होने के बाद व्हिप्ड क्रीम या पाउडर चीनी से सजाएं

Credit: Pinterest

स्वादिष्ट और सॉफ्ट केक तैयार

    ब्लूबेरी केक को काटकर सर्व करें, और इसका बेहतरीन स्वाद लें

Credit: Pinterest

View More Web Stories