सर्दियों के मौसम में इस तरह करें बालों की देखभाल
हेयर मास्क
सर्दियों के मौसम में बाल बेहद ड्राय होने लगते हैं. ऐसे में बालों में हफ्ते में एक बार हेयर मास्क लगाने से स्कैल्प को पोषण मिलता है जिससे वो ड्राय नहीं होते. इसके लिए दही, शहद, एलोवेरा या तेल जैसी घरेलू सामग्रियों का इस्तमाल किया जा सकता है.
Credit: pinterestतेल से मालिश करें
नारियल, बादाम या जैतून के तेल से हफ्ते में 1-2 बार बालों की जड़ (स्कैल्प) और बालों पर अच्छी तरह मालिश करें. इससे नमी बनी रहती है और ड्रायनेस-रूसी जैसी समस्या नहीं होती हैं.
Credit: pinterestहल्के शैम्पू और कंडीशनिंग
सल्फेट-फ्री और हाइड्रेटिंग शैम्पू का इस्तेमाल करें. इसके साथ ही शैम्पू के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं. हल्के शैम्पू और कंडीशनिंग करने से बालों का नेचुरल ऑयल बना रहता है और बाल मुलायम रहते है.
Credit: pinterestगर्म पानी से बचें
बहुत गर्म पानी से बाल धोने से बचें, क्योंकि यह बालों के प्राकृतिक तेल को छीन लेता है. सर्दियों के मौसम में सुनिश्चित करें कि अपनेबालों को धोने के लिए जिस पानी का प्रयोग कर रहे हैं, वह न ज्यादा गर्म हो, न ही ज्यादा ठंडा.
Credit: pinterestहीट स्टाइलिंग से दूरी
ब्लो ड्रायर, स्ट्रेटनर जैसी चीजों का इस्तेमाल कम करें. इससे बाल और रूखे और डैमेज हो सकते हैं. बाल धोने के बाद उन्हें हवा में सूखने दें या हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल करें.
Credit: pinterestबालों को ढकें
बाहर निकलने पर टोपी या स्कार्फ पहनें, यह ठंडी हवा और धूल से बालों को बचाता है. सर्दियों का मौसम पहले से ही सूखा होता है, ऐसे में टोपी या स्कार्फ से बाल ढकने से वो ड्राय नहीं होते और टूटने से बचाता है.
Credit: pinterestसही कंघी और तौलिया
गीले बालों को तौलिए से नहीं रगड़ना चाहिए, बल्कि हल्के से दबाकर सुखाएं और चौड़े दांतों वाली कंघी से बाल सुलझाएं. इससे बाल कम टूटते है.
Credit: pinterest View More Web Stories