सोने की असली-नकली की पहचान इस तरीका से करें


2024/05/04 11:32:11 IST

सोना खरीदना

    भारत में मह‍िलाओं को सबसे प्रि‍य न‍िवेश का तरीका है सोना खरीदना. सोने को धन, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है

Credit: freepik

सोने की क्‍वाल‍िटी

    जहां सोना सभी खरीदते हैं, वहीं बहुत कम लोग होते हैं ज‍िन्‍हें सोने की क्‍वाल‍िटी, उसके कैरेट को कैसे जांचा जाए आदि बातों की सही जानकारी होती है.

Credit: freepik

नकली की जांच

    आप कुछ टेस्‍ट कर आसानी से सोने के नकली होने की जांच कर सकते हैं.

Credit: freepik

व‍िनेगर टेस्‍ट

    सोने के एक टुकड़े पर सिरके की कुछ बूंदें डालें और इंतजार करें. अगर सोने का रंग बदल जाए तो समझ लें कि ये सोना अशुद्ध है.

Credit: freepik

एस‍िड टेस्‍ट

    हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड और एक पत्थर लें. सोने को पत्थर पर घिसकर उसमें मिक्स मिला दें. यदि सोने के अलावा कोई अन्य धातु है तो एसिड मिक्स उसे घोल देगा.

Credit: freepik

हॉलमार्क लोगो

    यदि आप कोई प्रयोग नहीं करना चाहते हैं तो इसकी शुद्धता तय करने के लिए ISI हॉलमार्क की जांच कर लें.

Credit: freepik

चुंबक टेस्ट

    अगर आप असली सोने को चुंबक के पास रखेंगे तो वह हिलेगा नहीं. जबकि अगर सोना चुंबक से चिपके तो समझ जाएं कि ये सोना शुद्ध नहीं है और कम कैरेट का है.

Credit: freepik

View More Web Stories