महंगे कपड़ों में दाग लग गए तो घबराए नहीं, बस अपनाएं ये ट्रिक्स
हल्के दाग के लिए सफेद सिरका
कॉटन या लिनन के कपड़ों पर लगे हल्के दाग को हटाने के लिए सफेद सिरका और पानी मिलाकर दाग पर लगाएं और कुछ मिनट बाद धो लें.
Credit: Pinterestचाय या कॉफी के दाग पर बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और दाग पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें, फिर सादे पानी से धो लें
Credit: Pinterestवाइन या जूस के दाग पर नमक
दाग पर तुरंत नमक डालें ताकि वह तरल को सोख ले, फिर ठंडे पानी से धो लें
Credit: Pinterestतेल या घी के दाग के लिए कॉर्नस्टार्च
दाग पर कॉर्नस्टार्च या टैल्कम पाउडर छिड़कें और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें, फिर ब्रश से साफ करें
Credit: Pinterestइंक के दाग पर हैंड सैनिटाइज़र
हैंड सैनिटाइज़र की कुछ बूंदें दाग पर लगाएं और सूती कपड़े से थपथपाकर साफ करें
Credit: Pinterest खून के दाग पर ठंडा पानी
गर्म पानी से बचें, ठंडे पानी से कपड़ा भिगोकर दाग वाले हिस्से को धीरे-धीरे साफ करें
Credit: Pinterest हमेशा धुलाई के लेबल देखें
महंगे कपड़ों की देखभाल से पहले लेबल जरूर पढ़ें ताकि फैब्रिक को नुकसान न पहुंचे
Credit: Pinterest View More Web Stories