गलती से करवाचौथ का व्रत टूट जाए तो करें यह उपाय


2023/10/29 11:08:46 IST

अनजाने में व्रत टूट जाना

    करवाचौथ के दिन चंद्रमा का भी खास महत्व होता है. महिलाएं पूरा दिन अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और चांद की पूजा करके ही अपना व्रत तोड़ती हैं. लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है कि अनजाने में व्रत टूट जाता है ऐसी स्थिती में करना चाहिए इस बारे में बात करेंगें.

व्रत को जारी रखें

    अगर अनजाने में व्रत टूट जाता है तो व्रत को जारी रखें और चंद्र ( चंद्रदोष उपाय ) दर्शन करने के बाद ही भोजन करें

क्षमा मांगें

    व्रत टूट जाए तो ऐसी स्थिती में सभी देवी - देवताओं से क्षमा मांगनी चाहिए. साथ ही साथ चंद्रमा से भी माफी मांगनी चाहिए

इन मंत्रों का 108 बार करें जाप

    व्रत टूट जाने पर भगवान गणेश, भगवान शिव और माता पार्वती से क्षमा याचना करें और ''ओम नम: शिवाय'' का 108 बार जाप करें

सुहागिन को दें दान

    व्रत सफल बनाने के लिए उस दिन किसी गरीब सुहागिन को वस्त्र और अन्न दान करें

पढ़ें करवा माता की कथा

    व्रत टूट जाए तो करवा माता की कथा को जरूर सुनें और पढ़ें और सभी नियमों का पालन करें शुभ परिणाम मिलेंगे

काले तिल के लड्डू

    व्रत टूट जाने पर आप भगवान गणेश जी को काले तिल के लड्डू बनाकर भोग जरूर लगाएं और व्रत को जारी रखें. शुभ फल मिलेंगे.

View More Web Stories