टेरेस फार्मिंग का है शौक तो गमले में उगाएं ये 7 आसान सब्जियां
टमाटर
टमाटर को ज्यादा धूप वाली जगह में लगाएं और मिट्टी हमेशा नम रखें. इससे टमाटर जल्दी और लजीज बनते हैं.
Credit: social media मिर्च
मिर्च के पौधों को हल्की मिट्टी और पर्याप्त पानी दें. धूप में रखें ताकि फलों का रंग अच्छा आए.
Credit: social media प्याज
प्याज को हल्की और पोषक मिट्टी में उगाएं. नियमित पानी और उर्वरक से बढ़वार तेज होती है.
Credit: social media पालक
पालक जल्दी उगने वाली सब्जी है, इसे ठंडी जगह में लगाएं. दो-तीन हफ्ते में ताजा पत्तियां मिल जाती हैं.
Credit: social media धनिया
धनिया को हल्की मिट्टी और धूप वाली जगह में लगाएं. नियमित पानी और समय पर कटाई से पौधा स्वस्थ रहता है.
Credit: social media गाजर
गाजर को गहरी और ढीली मिट्टी में लगाएं. बीज सीधे गमले में बोएं और मिट्टी को नम रखें.
Credit: social media हरी मटर
हरी मटर को सहारा देने वाले गमले में उगाएं. नियमित पानी और धूप से फली जल्दी तैयार होती है.
Credit: social media View More Web Stories