मुंबई जैसा स्वाद चाहिए तो ट्राय करें ये वड़ा पाव रेसिपी
आलू मसाला तैयार करें
उबले आलू में राई, अदरक-लहसुन पेस्ट, हल्दी और हरी मिर्च डालकर भूनें और ठंडा करके बॉल बना लें.
Credit: Pinterestबेसन का घोल बनाएं
बेसन में नमक, हल्दी, थोड़ी लाल मिर्च और पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार करें.
Credit: Pinterestवड़े को डीप फ्राई करें
बेसन के घोल में आलू बॉल डुबोकर सुनहरा होने तक डीप फ्राई करें.
Credit: Pinterestचटनी की तैयारी
सूखी लहसुन की चटनी, हरी धनिया चटनी और मीठी इमली की चटनी- ये तीनों स्वाद को परफेक्ट बनाते हैं.
Credit: Pinterestपाव को हल्का सेंक लें
पाव को मक्खन में हल्का सा सेंकें ताकि क्रिस्पी टेक्सचर आए
Credit: Pinterestवड़ा पाव असेंबल करें
पाव के बीच में चटनी लगाएं, गरम वड़ा रखें और ऊपर से थोड़ा सेव डालना चाहें तो मजा दोगुना हो जाता है.
Credit: Pinterestगरमा-गरम सर्व करें
चाय या मिर्ची के साथ परोसें – एकदम मुंबई स्टाइल वड़ा पाव का मजा घर बैठे लीजिए
Credit: Pinterest View More Web Stories