सर्दियों में फटने लगे है होंठ तो अपनाए ये घरेलु उपाय


2026/01/02 15:47:28 IST

सर्दियों में क्यों फटने लगते हैं होंठ?

    सर्दियों में हवा और हीटिंग के कारण होंठों की नमी कम हो जाती है, जिससे वे सूखकर फटने लगते हैं. इसके अलावा पानी कम पीना और विटामिन की कमी भी होंठ फटने का कारण बन सकती है.

Credit: social media

मुंह की नमी बढ़ाएं

    सर्दियों में होंठ फटने लगें तो रोज दिन में 2-3 बार नींबू और शहद का मिश्रण लगाएं. यह होंठों को मॉइस्चराइज रखता है और सूखापन कम करता है.

Credit: social media

नारियल तेल का इस्तेमाल

    रात को सोते समय होंठों पर नारियल तेल लगाएँ. यह होंठों को नरम बनाए रखता है और फटने से बचाता है.

Credit: social media

गुलाब जल और शहद

    गुलाब जल में शहद मिलाकर होंठों पर लगाएँ. इससे होंठों की रौनक बढ़ती है और ड्रायनेस कम होती है.

Credit: social media

पानी ज्यादा पिएं

    सर्दियों में भी पर्याप्त मात्रा में पानी पिएँ. हाइड्रेटेड रहने से होंठ भी फटने से बचते हैं.

Credit: social media

चीनी और ओलिव ऑइल स्क्रब

    एक चम्मच चीनी में थोड़ा सा जैतून का तेल मिलाकर हल्का स्क्रब करें. यह होंठों की मृत त्वचा हटाकर नरमी लाता है.

Credit: social media

खीरे के टुकड़े से मसाज करें

    होंठों पर खीरे के ताजे टुकड़े को हल्के हाथों से रगड़ें, यह प्राकृतिक नमी देता है और होंठों को सॉफ्ट बनाता है.

Credit: social media

नाभि पर तेल लगाएं रोज

    दिन में 2-3 बार नाभि पर तेल लगाने से शरीर में पानी की कमी कम होती है और होंठ भी अंदर से हाइड्रेट रहते हैं.

Credit: social media

View More Web Stories