शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये ड्राई फ्रुटस
बादाम
इसमें मोनोअनसैचुरेटेड फैट होता है, जो HDL बढ़ाने में मदद करता है और खराब कोलेस्ट्रॉल को घटाता है.
Credit: social mediaअखरोट
ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर, यह हृदय के लिए बहुत फायदेमंद है और HDL को बढ़ाता है.
Credit: social mediaपिस्ता
हेल्दी फैट्स और फाइबर से भरपूर, पिस्ता HDL को बढ़ाने और LDL को कम करने में सहायक है.
Credit: social mediaकाजू
इनमें भी स्वस्थ वसा होती है जो HDL के स्तर को बनाए रखने और हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करती है.
Credit: social mediaअलसी
ओमेगा-3 और फाइबर का बेहतरीन स्रोत, यह कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद करती है.
Credit: social mediaचिया सीड्स
फाइबर और हेल्दी फैट्स से भरपूर, ये भी HDL बढ़ाने में सहायक हैं.
Credit: social media View More Web Stories