गलत लेयरिंग बिगाड़ सकती है स्किन, अपनाएं सही तरीका


2026/01/20 15:54:47 IST

क्लींजर से करें शुरुआत

    सबसे पहले हल्के क्लींजर से चेहरा साफ करें ताकि गंदगी, तेल और मेकअप हट जाए. साफ त्वचा पर लगाए गए स्किन केयर प्रोडक्ट्स बेहतर तरीके से असर दिखाते हैं और जलन का खतरा कम रहता है.

Credit: pinterest

टोनर लगाना न भूलें

    टोनर त्वचा का pH बैलेंस करता है और उसे हाइड्रेशन के लिए तैयार करता है. ड्राई या सेंसिटिव स्किन वालों को अल्कोहल-फ्री टोनर चुनना चाहिए ताकि त्वचा में रूखापन या जलन न हो.

Credit: pinterest

एसेंस या हाइड्रेटिंग मिस्ट

    यह हल्की परत त्वचा को तुरंत नमी देती है. इसे ऐसे समझें जैसे स्किन को असली मॉइस्चर से पहले एक गिलास पानी पिलाया जा रहा हो, जिससे आगे के प्रोडक्ट्स बेहतर तरीके से काम करें.

Credit: pinterest

सीरम से करें ट्रीटमेंट

    अब अपनी जरूरत के अनुसार सीरम लगाएं. सुबह विटामिन C त्वचा में चमक लाता है, नायसिनामाइड बैलेंस करता है और रात में रेटिनॉल स्किन रिन्यूअल में मदद करता है.

Credit: pinterest

आई क्रीम का सही इस्तेमाल

    आंखों के नीचे मटर के दाने जितनी आई क्रीम हल्के हाथों से थपथपाएं, रगड़ें नहीं. इससे सूजन, डार्क सर्कल और फाइन लाइन्स कम करने में मदद मिलती है.

Credit: pinterest

मॉइस्चराइजर से लॉक करें

    अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्चराइजर लगाकर सारी नमी और पोषण को सील करें. ऑयली स्किन के लिए जेल, ड्राई स्किन के लिए क्रीम और नॉर्मल स्किन के लिए लोशन बेहतर रहता है.

Credit: pinterest

लेयर्स के बीच इंतजार करें

    हर प्रोडक्ट लगाने के बाद 30 से 60 सेकंड रुकें ताकि वह अच्छी तरह से त्वचा में समा जाए. जल्दीबाजी करने से प्रोडक्ट पिलिंग या त्वचा में जलन हो सकती है.

Credit: pinterest

View More Web Stories