कौन है भारत का सबसे बड़ा जमीनदार, लाखों एकड़ जमीन का मालिक
जमीन की कीमत
भारत में जमीन की कीमतें हर दिन आसमान छू रही हैं. मुंबई-चेन्नई जैसे महानगरों में तो रिहाइश के लिए गिनी-चुनी जमीनें बची हैं.
वर्ल्ड बैंक
वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2030 तक भारत को 40 से 80 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त जमीन की जरूरत पड़ेगी.
हायतौबा
ऐसे में आने वाले दिनों में जमीन के लिए और हायतौबा मचनी तय है. इसको बिलकुल भी नकारा नहीं जा सकता है.
जमींदार
लेकिन, क्या आपको पता है कि भारत में सबसे ज्यादा जमीन का मालिक कौन है? कौन है सबसे बड़ा ‘जमींदार’?
भारत सरकार
अब आप भी सोच रहे होंगे की क्या है इसका असली जवाब, तो इसका सीधा जवाब है भारत सरकार.
गवर्नमेंट लैंड इनफॉरमेशन सिस्टम
गवर्नमेंट लैंड इनफॉरमेशन सिस्टम की आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2021 तक भारत सरकार करीब 15,531 स्क्वायर किलोमीटर जमीन की मालिक थी.
51 मंत्रालयों
यह जमीन 51 मंत्रालयों और 116 पब्लिक सेक्टर कंपनियों के पास हैं.
50 देश
सबसे दिलचस्प बात ये है कि भारत सरकार जितनी जमीन की मालिक है, उससे छोटे तो दुनिया के कम से कम 50 देश हैं.
View More Web Stories