Lucknow: लखनऊ में मौजूदा है भारत का सबसे बड़ा मॉल


2023/11/20 22:28:29 IST

लखनऊ

    लखनऊ में करीब 2000 करोड़ रुपये की लागत से भारत का सबसे बड़ा मॉल बना है.

ब्रांड्स

    इस मॉल में 300 से अधिक देशी और विदेशी ब्रांड्स के स्टोर मौजूद हैं.

सुपरप्लेक्स

    मॉल का दूसरी खासियत है कि 11 स्क्रीन वाला सुपरप्लेक्स है.

शॉपिंग

    इसके साथ ही इस मॉल में एक साथ 50 हजार लोग शॉपिंग कर सकते हैं.

फूड आउटलेट्स

    इस मॉल के फूड कोर्ट में 15 रेस्टॉरेंट्स और दो दर्जन से ज्यादा फूड आउटलेट्स हैं.

वेडिंग सेंटर

    इसमें एक साथ 1600 लोग बैठ सकते हैं. वहीं इसमें शादी के आयोजन के लिए वेडिंग सेंटर भी है.

22 लाख वर्ग फीट

    22 लाख वर्ग फीट में बना यह मॉल एरिया के लिहाज से देश का सबसे बड़ा मॉल है.

लुलु मॉल

    इस मॉल का ना है लुलु मॉल, इसका उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था.

View More Web Stories