साबुन की जगह चेहरे पर इन चीजों का करें इस्तेमाल, आएगा गुलाबी निखार
केमिकल साबुन से दूरी बनाएं
महंगे साबुन और फेसवॉश में मौजूद केमिकल्स त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं. प्राकृतिक चीजों से चेहरा साफ करने पर स्किन की नमी बनी रहती है और बिना मेकअप के भी नेचुरल गुलाबी निखार आता है.
Credit: pinterestकच्चा दूध बनाए नेचुरल क्लींजर
कच्चा दूध एक प्राकृतिक क्लेंजर है, जिसमें मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा की गहराई से सफाई करता है. यह डेड स्किन हटाकर चेहरे को साफ, मुलायम और प्राकृतिक चमक प्रदान करता है.
Credit: pinterestदूध से पाएं गुलाबी ग्लो
रुई के पैड को कच्चे दूध में भिगोकर चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनट बाद धो लें. नियमित इस्तेमाल से त्वचा की रंगत निखरती है और चेहरे पर हल्की गुलाबी चमक नजर आती है.
Credit: pinterestबेसन और हल्दी का असरदार नुस्खा
बेसन त्वचा का अतिरिक्त तेल सोखता है और हल्दी बैक्टीरिया को खत्म करती है. यह मिश्रण त्वचा को साफ करता है, मुंहासों से बचाता है और चेहरे पर नेचुरल ब्राइटनेस लाता है.
Credit: pinterestबेसन पैक का सही तरीका
एक चम्मच बेसन में चुटकीभर हल्दी और पानी या गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं और धो लें, इससे त्वचा फ्रेश और साफ दिखती है.
Credit: pinterestमसूर दाल से रंगत निखारें
मसूर की दाल त्वचा की रंगत सुधारने में मदद करती है और प्राकृतिक स्क्रब की तरह काम करती है. यह डेड स्किन हटाकर चेहरे के दाग-धब्बों को हल्का करने में सहायक होती है.
Credit: social media दही और शहद से रूखी त्वचा का इलाज
रूखी त्वचा के लिए दही और शहद का मिश्रण बेहद फायदेमंद है. दही त्वचा को नमी देता है, जबकि शहद चमक बढ़ाकर स्किन को मुलायम और हेल्दी बनाता है.
View More Web Stories