साबुन की जगह चेहरे पर इन चीजों का करें इस्तेमाल, आएगा गुलाबी निखार


2026/01/13 16:00:26 IST

केमिकल साबुन से दूरी बनाएं

    महंगे साबुन और फेसवॉश में मौजूद केमिकल्स त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं. प्राकृतिक चीजों से चेहरा साफ करने पर स्किन की नमी बनी रहती है और बिना मेकअप के भी नेचुरल गुलाबी निखार आता है.

Credit: pinterest

कच्चा दूध बनाए नेचुरल क्लींजर

    कच्चा दूध एक प्राकृतिक क्लेंजर है, जिसमें मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा की गहराई से सफाई करता है. यह डेड स्किन हटाकर चेहरे को साफ, मुलायम और प्राकृतिक चमक प्रदान करता है.

Credit: pinterest

दूध से पाएं गुलाबी ग्लो

    रुई के पैड को कच्चे दूध में भिगोकर चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनट बाद धो लें. नियमित इस्तेमाल से त्वचा की रंगत निखरती है और चेहरे पर हल्की गुलाबी चमक नजर आती है.

Credit: pinterest

बेसन और हल्दी का असरदार नुस्खा

    बेसन त्वचा का अतिरिक्त तेल सोखता है और हल्दी बैक्टीरिया को खत्म करती है. यह मिश्रण त्वचा को साफ करता है, मुंहासों से बचाता है और चेहरे पर नेचुरल ब्राइटनेस लाता है.

Credit: pinterest

बेसन पैक का सही तरीका

    एक चम्मच बेसन में चुटकीभर हल्दी और पानी या गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं और धो लें, इससे त्वचा फ्रेश और साफ दिखती है.

Credit: pinterest

मसूर दाल से रंगत निखारें

    मसूर की दाल त्वचा की रंगत सुधारने में मदद करती है और प्राकृतिक स्क्रब की तरह काम करती है. यह डेड स्किन हटाकर चेहरे के दाग-धब्बों को हल्का करने में सहायक होती है.

Credit: social media

दही और शहद से रूखी त्वचा का इलाज

    रूखी त्वचा के लिए दही और शहद का मिश्रण बेहद फायदेमंद है. दही त्वचा को नमी देता है, जबकि शहद चमक बढ़ाकर स्किन को मुलायम और हेल्दी बनाता है.

View More Web Stories