रोजाना ब्लैक कॉफी पीना सही या गलत
ब्लैक कॉफी
ब्लैक कॉफी बिना दूध और चीनी के बनाई जाती है, जो शुद्ध कॉफी का रूप है.
Credit: pexelsफायदे और नुकसान
यह वजन घटाने, मेटाबॉलिज्म बढ़ाने और अलर्टनेस के लिए फायदेमंद मानी जाती है. लेकिन इसका अत्यधिक सेवन नुकसानदायक भी हो सकता है.
Credit: pexelsएनर्जी बूस्टर का काम
ब्लैक कॉफी कैफीन से भरपूर होती है, जो तुरंत ऊर्जा देती है और मानसिक सतर्कता बढ़ाती है.
Credit: pexelsमेटाबॉलिज्म को तेज करती है
ब्लैक कॉफी पीने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है. वर्कआउट से पहले इसे लेना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.
Credit: pexelsहृदय स्वास्थ्य पर प्रभाव
अत्यधिक ब्लैक कॉफी पीने से हृदयगति तेज हो सकती है, लेकिन सीमित मात्रा में इसे पीना दिल के लिए फायदेमंद हो सकता है.
Credit: pexelsनींद पर असर डाल सकती है
ब्लैक कॉफी में कैफीन की मात्रा अधिक होने से यह नींद को प्रभावित कर सकती है. इसे रात में पीने से बचना चाहिए.
Credit: pexelsपेट के लिए हो सकती है हानिकारक
खाली पेट ब्लैक कॉफी पीना एसिडिटी और पेट की समस्याओं को बढ़ा सकता है. इसे खाने के बाद पीना बेहतर होता है.
Credit: pexelsसीमित मात्रा में सेवन
ब्लैक कॉफी का सेवन सीमित मात्रा में करने से यह फायदेमंद हो सकती है. विशेषज्ञ दिन में 1-2 कप से अधिक न पीने की सलाह देते हैं.
Credit: pexelsDisclaimer
ये स्टोरी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.
Credit: pexels View More Web Stories