रात में दूध पीना सही है या गलत जानिए क्या कहती है हेल्थ एक्सपर्ट्स की राय


2025/07/16 14:14:27 IST

स्वास्थ्य का खजाना

    दूध को स्वास्थ्य का खजाना माना जाता है, लेकिन इसका गलत समय पर सेवन आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है.

Credit: Freepik

दूध पीने की आदत

    खासकर रात को सोने से पहले दूध पीने की आदत आपके पेट, नींद, दांतों और वजन पर नकारात्मक असर डाल सकती है.

Credit: Freepik

समस्याएं

    रात के समय दूध पीने से पाचन क्रिया पर दबाव पड़ता है, जिससे गैस, अपच और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

Credit: Freepik

सर्दी-जुकाम

    साथ ही, यह बलगम बनाता है जिससे सर्दी-जुकाम या गले में खराश की दिक्कतें बढ़ जाती हैं.

Credit: Freepik

नेचुरल फैट

    दूध में नेचुरल फैट और शुगर होता है जो रात में ठीक से नहीं पचता और वजन बढ़ने का खतरा रहता है.

Credit: Freepik

कैविटी

    इसके अलावा, दूध में मौजूद शुगर दांतों पर चिपक जाती है, जिससे कैविटी और दांतों की सड़न हो सकती है, खासकर यदि ब्रश न किया जाए.

Credit: Freepik

नींद प्रभावित

    कुछ लोगों की नींद भी इससे प्रभावित होती है क्योंकि दूध पेट को भारी कर देता है.

Credit: Freepik

हेल्थ एक्सपर्ट्स सलाह

    हेल्थ एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि दूध को सुबह या दिन में पिया जाए. हल्दी या दालचीनी डालकर दूध पीने से इसके फायदे और बढ़ जाते हैं और यह आसानी से पच भी जाता है.

Credit: Freepik

View More Web Stories