खाली पेट चाय पीना सही या गलत जानिए डॉक्टरों की राय


2025/07/31 16:39:09 IST

एसिडिटी की समस्या

    खाली पेट चाय पीने से पेट में एसिड बनता है, जिससे गैस, जलन और अपच की परेशानी हो सकती है.

Credit: pexels

मेटाबॉलिज्म पर असर

    डॉक्टरों के अनुसार सुबह बिना कुछ खाए चाय पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्म गड़बड़ा सकता है.

Credit: pexels

भूख कम कर सकती है

    चाय में मौजूद कैफीन भूख दबा सकती है, जिससे दिनभर कम ऊर्जा महसूस हो सकती है.

Credit: pexels

ब्लड शुगर लेवल हो सकता है असंतुलित

    खाली पेट चाय पीने से शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव आ सकता है, खासकर डायबिटीज़ मरीजों के लिए यह खतरनाक हो सकता है.

Credit: pexels

पोषक तत्वों के अवशोषण में रुकावट

    चाय में मौजूद टैनिन आयरन जैसे जरूरी पोषक तत्वों के अवशोषण को रोक सकता है.

Credit: pexels

हार्मोनल असंतुलन की आशंका

    नियमित रूप से खाली पेट चाय पीने से कुछ लोगों में हार्मोनल इम्बैलेंस की शिकायत भी देखी गई है.

Credit: pexels

कब और कैसे पीना है सही?

    डॉक्टर सलाह देते हैं कि चाय खाने के 30-45 मिनट बाद पीना बेहतर होता है. सुबह-सुबह हल्के नाश्ते के बाद चाय पीना सुरक्षित माना जाता है.

Credit: pexels

View More Web Stories