खाली पेट चाय पीना सही या गलत जानिए डॉक्टरों की राय
एसिडिटी की समस्या
खाली पेट चाय पीने से पेट में एसिड बनता है, जिससे गैस, जलन और अपच की परेशानी हो सकती है.
Credit: pexelsमेटाबॉलिज्म पर असर
डॉक्टरों के अनुसार सुबह बिना कुछ खाए चाय पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्म गड़बड़ा सकता है.
Credit: pexelsभूख कम कर सकती है
चाय में मौजूद कैफीन भूख दबा सकती है, जिससे दिनभर कम ऊर्जा महसूस हो सकती है.
Credit: pexelsब्लड शुगर लेवल हो सकता है असंतुलित
खाली पेट चाय पीने से शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव आ सकता है, खासकर डायबिटीज़ मरीजों के लिए यह खतरनाक हो सकता है.
Credit: pexelsपोषक तत्वों के अवशोषण में रुकावट
चाय में मौजूद टैनिन आयरन जैसे जरूरी पोषक तत्वों के अवशोषण को रोक सकता है.
Credit: pexelsहार्मोनल असंतुलन की आशंका
नियमित रूप से खाली पेट चाय पीने से कुछ लोगों में हार्मोनल इम्बैलेंस की शिकायत भी देखी गई है.
Credit: pexelsकब और कैसे पीना है सही?
डॉक्टर सलाह देते हैं कि चाय खाने के 30-45 मिनट बाद पीना बेहतर होता है. सुबह-सुबह हल्के नाश्ते के बाद चाय पीना सुरक्षित माना जाता है.
Credit: pexels View More Web Stories