क्या अनार को फ्रिज में रखना सही है जानिए इसके रंग और स्वाद पर पड़ता है कैसा असर


2025/06/04 20:23:11 IST

फ्रिज में अनार रखना आम है

    कई लोग अनार को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए फ्रिज में रखते हैं, लेकिन इसका असर इसके स्वाद और रंग पर पड़ सकता है.

Credit: Pinterest

ठंडा तापमान रंग को फीका करता है

    फ्रिज का ठंडा वातावरण अनार के प्राकृतिक गहरे लाल रंग को धीरे-धीरे हल्का कर सकता है.

Credit: Pinterest

स्वाद हो सकता है कम मीठा

    अनार को फ्रिज में रखने से उसमें मौजूद नेचुरल शुगर एक्टिव नहीं रहती, जिससे इसका स्वाद थोड़ा फीका लग सकता है

Credit: Pinterest

रस की मात्रा में आ सकता है फर्क

    कम तापमान के कारण अनार के दानों में रस कम हो सकता है, जिससे उसका जूस कम निकलता है

Credit: Pinterest

छोटे समय के लिए फ्रिज में रखना सुरक्षित

    अगर आप अनार को 2-3 दिनों के लिए फ्रिज में रखते हैं, तो ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन लंबी अवधि में इसका असर दिखेगा

Credit: Pinterest

कटी हुई अनार को जरूर फ्रिज में रखें

    अगर आपने अनार छीलकर रख दिया है, तो उसे ढककर फ्रिज में रखना जरूरी है वरना वो जल्दी खराब हो सकता है

Credit: Pinterest

ताजगी के लिए बाहर रखें और जल्दी खाएं

    पूरे अनार को ठंडी और सूखी जगह पर रखें और 2-3 दिनों के अंदर खा लें तो रंग और स्वाद दोनों बने रहेंगे.

Credit: Pinterest

View More Web Stories