सोया चाप असली है या नकली इन आसान तरीकों से करें पहचान
बनावट पर दें ध्यान
असली सोया चाप की बनावट रेशेदार और चिकनी होती है, जबकि नकली चाप में यह रबड़ जैसी या अधिक कठोर हो सकती है
Credit: Pinterestस्वाद में फर्क
असली चाप का स्वाद हल्का और सोया की खुशबू वाला होता है, नकली में केमिकल या अजीब स्वाद महसूस हो सकता है.
Credit: Pinterestपानी में टेस्ट करें
चाप के टुकड़े को पानी में डालें- असली चाप नरम रहेगी, नकली फूल सकती है या रंग छोड़ सकती है.
Credit: Pinterestपका कर देखें अंतर
असली चाप पकने पर स्वाद और रंग बरकरार रखती है, नकली पकते ही बिखरने लगती है.
Credit: Pinterestगंध से पकड़ें धोखा
नकली चाप में केमिकल की गंध हो सकती है, जबकि असली में हल्की सोया की प्राकृतिक खुशबू होती है
Credit: Pinterestब्रांड का चयन करें
हमेशा विश्वसनीय ब्रांड का चयन करें और लोकल या अनपैक्ड सोया चाप से सावधान रहें
Credit: Pinterest View More Web Stories