Karwa chauth 2023: आप के पास भी है पुरानी साड़ी तो बनाएं ऐसा लुक, होंगे लोग आपके दीवाने


2023/10/24 13:23:50 IST

पसंद

    साड़ी पहनना काफी महिलाओं को पसंद होता है.

बजट

    अक्सर महिलाओं के पास इतना बजट नहीं होता है कि वह करवा चौथ पर नई साड़ी खरीद लें.

नए बदलाव

    यदि आप करवा चौथ पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं और भी पुरानी साड़ियों में करें ये नए बदलाव.

बदले साड़ी का बॉर्डर

    यदि आपकी पुरानी साड़ी हैवी बॉर्डर वाली है और आप हल्की साड़ी पहनना चाहती हैं तो उसका बॉर्डर बदलवा दें.

साड़ी पर करें मिरर वर्क

    यदि आपके पास पुरानी प्लेन साड़ी है तो आप उस पर मिरर वर्क कर सकते हैं.

साड़ी को करवाएं डाई

    यदि आप एक रंग की पुरानी साड़ी से परेशान है तो आप डाई की मदद से साड़ी में दो रंग करा सकते हैं.

मोतियों से कराएं एक्सट्रा काम

    आपनी साड़ी को नया लुक देने के लिए आप इसमें मोती लगवा सकते हैं.

View More Web Stories