लॉन्ग ड्राइव पर जाने से पहले ध्यान में रखे ये बात


2024/05/03 11:30:59 IST

कार का इंजन

    लंबी दूरी के सफर में कार के इंजन का दुरुस्त रहना बहुत जरूरी है.

Credit: freepik

टिप्स

    हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिसका ख्याल रखकर अपने सफर को आसान बना सकते हैं.

Credit: freepik

इंजन

    सफर के दौरान यदि इंजन में किसी तरह की दिक्कत आ जाए तो आपकी यात्रा खराब हो सकती है

Credit: freepik

लाइट्स को चेक

    लंबी दूरी की यात्रा पर निकलने से पहले गाड़ी की सभी लाइट्स को चेक लेना चाहिए, क्योंकि यात्रा के दौरान आपको इनकी बहुत जरूरत पड़ने वाली है

Credit: freepik

इनफ्लेटर

    लंबी यात्रा शुरू करने से पहले जंपर केबल, टायर पंचर किट, इनफ्लेटर आदि सामानों को जरूर रखना चाहिए.

Credit: freepik

खाने-पीने का सामान

    लंबी यात्रा शुरू करने से पहले अपनी गाड़ी में कुछ खाने-पीने का सामान जरूर साथ रखें,

Credit: freepik

कमी

    यात्रा पर निकलने से पहले यदि इनमें कोई कमी है तो उसे जरूर ठीक करवा लें, नहीं तो परेशानी का सबब बन सकती है.

Credit: freepik

View More Web Stories