बरसात के दिनों में गाड़ी चलाते वक्त इन बातों का रखें ख्याल


2025/07/07 16:41:40 IST

पानी

    बरसात के मौसम में उन जगहों पर गाड़ी चलाने से बचें जहां काफी पानी भरा होता है.

बारिश

    गाड़ी चलाते समय अगर बारिश होने लगे तो अपनी स्पीड को धीमे रखें. कभी भी अचानक ब्रेक लगाने से बचाव करें.

डिफॉगर

    कार में लगे वाइपर और डिफॉगर की जांच पहले ही कर लें. इसमें खराबी होने के कारण देखने में दिक्कत हो सकती है.

हेडलाइट

    N बरसात के मौसम में हेडलाइट और टेललाइट व को बंद न रखें

इमरजेंसी किट

    बरसात के मौसम में अपने साथ इमरजेंसी किट साथ में रखना न भूलें.

अंधेरा

    बारिश के बाद अंधेरा होने पर हेडलाइट ऑन ही रखें.

समय मोबाइल

    इस मौसम में गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग बिल्कुल न करें.

View More Web Stories