वेज रोल बनाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, स्वाद हो जाएगा दोगुना!


2025/07/15 19:29:24 IST

रोटी होनी चाहिए सॉफ्ट और पतली

    वेज रोल की रैपिंग के लिए मुलायम और हल्की पतली रोटी ही चुनें, जिससे रोल फटने का डर न हो

Credit: Pinterest

सब्जियां हों ताजी और क्रिस्पी

    रोल में भरने वाली सब्जियों को ज्यादा नहीं पकाएं. हल्का सॉते करें ताकि उनका स्वाद और पोषण बना रहे

Credit: Pinterest

सही मसाले और चटनी का संतुलन

    रोल का स्वाद मसालों और चटनी पर निर्भर करता है. हरी चटनी या मयोनीज का संतुलन जरूरी है.

Credit: Pinterest

स्टफिंग हो संतुलित मात्रा में

    बहुत ज्यादा स्टफिंग रोल को तोड़ सकती है, इसलिए मात्रा सीमित और ठीक तरह से फैलाई जाए.

Credit: Pinterest

रोल करने की तकनीक सही हो

    रोटी को एक तरफ से मोड़ते हुए टाइट रोल करें और अंतिम किनारे को हल्का सा पानी लगाकर चिपकाएं

Credit: Pinterest

तवे पर सेकें या हल्का ग्रिल करें

    रोल को तवे पर घी/मक्खन से हल्का सेकें, इससे क्रिस्पी टेक्सचर आएगा

Credit: Pinterest

परोसते समय गरम और साथ में सॉस दें

    वेज रोल का असली मज़ा गरम-गरम खाने में है, साथ में हरी चटनी या टमाटर सॉस जरूर रखें

Credit: Pinterest

View More Web Stories