वेज रोल बनाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, स्वाद हो जाएगा दोगुना!
रोटी होनी चाहिए सॉफ्ट और पतली
वेज रोल की रैपिंग के लिए मुलायम और हल्की पतली रोटी ही चुनें, जिससे रोल फटने का डर न हो
Credit: Pinterestसब्जियां हों ताजी और क्रिस्पी
रोल में भरने वाली सब्जियों को ज्यादा नहीं पकाएं. हल्का सॉते करें ताकि उनका स्वाद और पोषण बना रहे
Credit: Pinterestसही मसाले और चटनी का संतुलन
रोल का स्वाद मसालों और चटनी पर निर्भर करता है. हरी चटनी या मयोनीज का संतुलन जरूरी है.
Credit: Pinterestस्टफिंग हो संतुलित मात्रा में
बहुत ज्यादा स्टफिंग रोल को तोड़ सकती है, इसलिए मात्रा सीमित और ठीक तरह से फैलाई जाए.
Credit: Pinterestरोल करने की तकनीक सही हो
रोटी को एक तरफ से मोड़ते हुए टाइट रोल करें और अंतिम किनारे को हल्का सा पानी लगाकर चिपकाएं
Credit: Pinterestतवे पर सेकें या हल्का ग्रिल करें
रोल को तवे पर घी/मक्खन से हल्का सेकें, इससे क्रिस्पी टेक्सचर आएगा
Credit: Pinterest परोसते समय गरम और साथ में सॉस दें
वेज रोल का असली मज़ा गरम-गरम खाने में है, साथ में हरी चटनी या टमाटर सॉस जरूर रखें
Credit: Pinterest View More Web Stories