क्या है बायोनिक आंख जिससे आंखों की रोशनी आ जाएगी वापस


2024/09/29 13:36:50 IST

ऑप्टिक नर्व

    आंख की ऑप्टिक नर्व अगर डैमेज हो जाए, तो व्यक्ति की आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली जाती है

Credit: freepik

बायोनिक आंख

    ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने दुनिया की पहली बायोनिक आंख बनाने का दावा किया है,

Credit: freepik

मोनाश यूनिवर्सिटी

    ऑस्ट्रेलिया में मोनाश यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दुनिया की पहली बायोनिक आंख डेवलप की है.

Credit: freepik

ह्यूमन ट्रायल

    जिसका ह्यूमन ट्रायल सफल रहा, तो ये अंधेपन से पीड़ित लाखों लोगों के लिए उम्मीद की किरण बन सकती है.

Credit: freepik

एडवांस टेक्निक

    ये एक एडवांस टेक्निक है जिसे ‘ जेनेरिस बायोनिक विजन सिस्टम’ के नाम से जाना जाता है.

Credit: freepik

ब्रेन के विजन

    ये सिस्टम डैमेज ऑप्टिक नर्व को बायपास करके काम करता है और आंख से ब्रेन के विजन सेंटर को सीधे सिग्नल भेजता है. इससे लोगों को चीजें दिखने लगती हैं

Credit: freepik

ह्यूमन ट्रायल्स

    एनिमल पर की गई सफल स्टडीज के बाद बायोनिक आंख अब मेलबर्न में अपने पहले ह्यूमन ट्रायल्स के लिए तैयार की जा रही है.

Credit: freepik

View More Web Stories