जानें पीरियड्स डिले पिल्स लेना कितना सेफ


2024/01/30 09:09:08 IST

पीरियड्स डिले

    पीरियड्स डिले पिल्स की गोलियां पीरियड्स को कुछ दिनों या हफ्तों के लिए टालने में मदद करती हैं

नैसर्गिक हार्मोनल

    पीरियड्स डिले पिल्स शरीर के नैसर्गिक हार्मोनल चक्र को बाधित करती है.

एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन

    महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन जैसे हार्मोन नियमित रूप से बनते और खत्म होते रहते हैं

मासिक धर्म

    यहीं चक्र मासिक धर्म को नियंत्रित करता है. लेकिन पीरियड्स डिले पिल्स इस चक्र को रोक देती हैं.

दवा का इस्तेमाल

    इस दवा का इस्तेमाल काफी लोग करते हैं. लेकिन इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं.

सिरदर्द और उल्टी-मतली

    इनमें सिरदर्द और उल्टी-मतली प्रमुख हैं.कई महिलाओं को पीरियड्स डिले पिल्स खाने के बाद सिरदर्द की समस्या हो जाती है.

लीवर को नुकसान

    पीरियड्स डिले पिल्स लेने से लीवर को नुकसान हो सकता है. दरअसल ये गोलियां शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव लाती हैं

View More Web Stories