बिना तंदूर के तवा कुलचा! जानें घर पर स्वादिष्ट कुलचा बनाने की आसान रेसिपी
सामग्री जुटाएं
मैदा, दही, बेकिंग पाउडर, नमक, चीनी, तेल और थोड़ा दूध – कुलचे के बेस के लिए ये जरूरी हैं.
Credit: Pinterestआटा गूंथें
सभी सामग्री मिलाकर मुलायम आटा गूंथ लें और इसे 2-3 घंटे के लिए ढककर रख दें
Credit: Pinterestलोइयां बनाएं और बेलें
गूंथे हुए आटे से मध्यम आकार की लोइयां लेकर बेल लें, ऊपर से धनिया या कलौंजी छिड़कें.
Credit: Pinterestतवे पर सेकें
एक गरम तवे पर कुलचा रखें, दोनों ओर घी लगाकर धीमी आंच पर सेंकें जब तक सुनहरा रंग न आ जाए
Credit: Pinterestमक्खन से सजाएं
तवे से उतारते ही कुलचे पर मक्खन लगाएं जिससे स्वाद और खुशबू दोनों दोगुना हो जाए.
Credit: Pinterestपरोसने का तरीका
चोले, रायता या अचार के साथ परोसें– बिल्कुल रेस्टोरेंट जैसा अनुभव मिलेगा.
Credit: Pinterestखास टिप
अगर कुलचा नरम चाहिए तो आटे में थोड़ा दूध और दही ज्यादा डालें, इससे टेक्सचर बढ़िया रहेगा
Credit: Pinterest View More Web Stories